देहरादून (Big News Today)
जलनिगम के पेंशनर्स ने प्रबन्ध निदेशक उदयराज सिंह का आभार जताया है। उत्तराखण्ड पेयजल पेंशनर्स एसोसिशन के पदाधिकारियों ने प्रबन्ध निदेशक से भेंट करके कहा है कि अब उनको पेंशन हर महीने रेगुलर मिल रही जबकि पिछले वर्ष तक उनको पेंशन पाने के लिए भी कई बार धरना-प्रदर्शन करना पड़ता था। पेंशनर्स एसोसिशन के कई पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रबन्ध निदेशक से भेंट करके धन्यवाद दिया है।
प्रबन्ध निदेशक आईएएस अफसर उदयराज सिंह ने कहा है कि उन्होंने उत्तराखण्ड पेयजल निगम में प्रबन्ध निदेशक का पदभार संभालने के बाद सबसे पहला काम व्यवस्था सुधार और निगम की क्षमताओं का टीम भावना से दोहन करने की कोशिश के रूप में शुरू किया था जिसके अब काफी मेहनत के बाद परिणाम पेंशनर्स और वर्तमान स्टाफ के चेहरों पर खुशी के रूप में सामने आया है। उदयराज सिंह ने कहा कि कई वर्ष से पेयजल निगम में कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों के पेन्शन को लेकर कई-कई महीने का बैकलॉग होता था जोकि अब हमने रेगुलर करने की कोशिश की है, इसको ऐसे ही आगे बनाये रखने के लिए निगम कर्मचारियों को भी योजनाओं के पूरा करने के लक्ष्यों पर ध्यान रखना होगा।
‘उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन’ के तत्वावधान में पदाधिकारियों अध्यक्ष पीएस रावत, महामंत्री प्रवीण सिंह रावत, संरक्षक अवधेश कुमार, उपमहामंत्री क्यूएम ज़ैदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीके शुक्ला, वित्त सचिव आरके काम्बोज सहित जीएस सैलाल, उपाध्यक्ष मनमोहन नेगी, इं.वाईके त्यागी, एमएस रावत, प्रीतम सिंह सूदन सहित कई सदस्यों ने एसोसिशन भवन में एक बैठक करके जलनिगम प्रशासन में हुए इस व्यवस्था सुधार को लेकर विचार मंथन भी किया। पेंशनर्स ने पिछले हालात की तुलना में वर्तमान हालातों पर खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही जलनिगम प्रशासन पेंशनर्स के बकाया भुगतान की भी कोशिश करेगा, जिसको लेकर उन्होंने प्रबन्ध निदेशक से भी अनुरोध किया है।