उत्तराखंड में चलने वाले वाहन अब परिवहन विभाग की नज़र से नहीं बच पाएंगे देखिए क्या शिकंजा कसेगा विभाग

Uttarakhand


देहरादून

उत्तराखंड में चलने वाले वाहन अब परिवहन विभाग की नज़र से नहीं बच पाएंगे एक और विभाग अत्याधुनिक तकनीकों के आधार पर गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा कसेगा तो दूसरी ओर लोगों को अपार सुविधाएँ भी देगा आइए बताते हैं विभाग क्या करने जा रहा है बदलाव वीएलटी के लिए सभी संपत्तियों की GPS मैंपिंग: परिवहन विभाग के जितने भी बस अड्डे वर्कशॉप और अन्य संपत्तियां है उन सबकी GPS मैपिंग की जाएगी विभाग जल्द ही व्हीकल लोकोशन ट्रेकिंग मज़बूत करने जा रहा है इन सभी संपत्तियों को भी (वीएलटी) के सॉफ़्टवेयर से लिंक किया जाएगा इसके बाद प्रदेश में कहीं भी अगर किसी वाहन में कोई ख़राबी होगी तो नज़दीकी वर्कशोप या बस अड्डे से तुरंत मदद मिलनी आसान हो जाएगी है