उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कोरोना काल में भर्तियों की अटकी गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुट गया है इसके तहत आयोग की ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में परीक्षा का समय और सवालों की संख्या कम की क़वायद तेज हो गयी है ।जल्द ही आयोग इसपर फैसला लेने जा रहा है कोरोना की पहली लहर के दौरान आयोग ने कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किया था आयोग ने टेबलेट के माध्यम से भी सफलतापूर्वक ऑनलाइन भर्ती परीक्षाए करायी थी अब कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यही तरीके को आगे बढ़ाते हुए आयोग परीक्षाओं का समय और सवालों को घटाने पर काम कर रहा है आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इसके तहत परीक्षा समय दो घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे करने और सवालों की संख्या 100 से घटाकर 80 करने पर विचार किया जा रहा है