Uttarakhand Paper Leak: एई और जेई पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने आरोपी दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे: एई और जेई पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने हरिद्वार में एक धर्मशाला और सहारनपुर स्थित हसनपुर में नकल कराने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी करने का कार्य किया था। गिरफ्तार दोनों पूर्व में जेल जा चुके आरोपी संजीव दुबे के भाई हैं। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग एसआईटी के हाथ लगे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संदीप और अमित निवासीगण ग्राम कुलचंद पुर उर्फ नाथौड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।