किसान ऐसा काम नहीं कर सकते, इसमें पाकिस्तान के इन्वॉल्वमेंट के सबूत भी मिले : मुख्यमंत्री

Uttarakhand


देहरादून से अल्मोड़ा जाने से पहले जीटीसी हैलीपेड पर सीएम त्रिवेंद्र रावत

देहरादून

दिल्ली में किसानों की रैली में हुए बवाल पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि किसान कभी भी ऐसा काम नहीं कर सकते जिससे उनकी देशभक्ति पर कोई सवाल उठा सके। सीएम ने कहा है कि 26जनवरी को दिल्ली में हुए उत्पात में पाकिस्तान के इन्वोल्वमेन्ट के सबूत सामने आए हैं। बुधवार को देहरादून से अल्मोड़ा जाने से पहले जीटीसी हैलीपैड कैंट में मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है। देखिये गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों के बवाल के मामले में क्या क्या सीएम ने।

“अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। ऐसा लगता है कि जैसे किसान आंदोलन कांग्रेस का आंदोलन हो गया है। साथ ही इसमें जो तमाम ऐसी शक्तियां जिन्होंने सीएए का विरोध किया, जिन्होंने जीएसटी का विरोध किया, ऐसी टोटल जो एंटी लॉबी है, जो छोटे छोटे धड़े हैं, तमाम जो लेफ्टिस्ट लोग हैं, और अबतो पाकिस्तान के इन्वॉल्वमेंट के भी सबूत सामने आए हैं, तो ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। और मेरा मानना है कि किसान कभी भी ये हरकत नहीं कर सकता है। किसान मिट्टी से जुड़ा होता है और कोई भी ऐसा काम नहीं कर सकता है कि उसकी देशभक्ति पर कोई उंगली उठा सके। निश्चित रूप से कुछ अराजक तत्व इसमें घुसे हैं, योजनाबद्ध तरीके से घुसें हैं , एजेंडे के तहत घुसे हैं और जो कल उत्पात हुआ है वो उन्ही के द्वारा उत्पात किया गया है” : त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड