Big News Today
OnePlus Nord 2 5G की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है।
वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 का नया वेरियंट ग्रीन वूड पेश किया है। OnePlus Nord 2 के ग्रीन वूड वेरियंट को अमेजन और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। नए वेरियंट को मिलाकर अब OnePlus Nord 2 तीन वेरियंट ब्लू हेज, ग्रीन वूड और ग्रे सेरा में खरीदा जा सकता है। OnePlus Nord 2 को पिछले महीने ही भारत में OnePlus Nord के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर पेश किया गया था।
OnePlus Nord 2 ग्रीन वूड वेरियंट की कीमत
OnePlus Nord 2 के ग्रीन वूड वेरियंट को आज यानी 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा। नया वेरियंट मैटे फिनिश और ग्लॉसी लुक के साथ पेश किया गया है। OnePlus Nord 2 5G की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है।
OnePlus Nord 2 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord 2 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11.3 दिया गया है। इसमें 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में मीडियाटेक हीलियो Dimensity 1200 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
OnePlus Nord 2 5G का कैमरा
वनप्लस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.88 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का भी सपोर्ट है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.25 है और फिल्ड ऑफ व्यू 119.7 डिग्री है। इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन (EIS) है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन से आप 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि Sony IMX615 सेंसर है। इसके साथ भी EIS का सपोर्ट है।
OnePlus Nord 2 5G की बैटरी
OnePlus Nord 2 5G में 256 जीबी तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS/NavIC, NFC और USB टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर है। OnePlus Nord 2 5G में 4500mAh की बैटरी है जो 65 की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है। चार्जर फोन के साथ ही बॉक्स में मिलेगा ।