संविधान दिवस पर “एनजीओ आरंभ एक पहल सोसाइटी”ने एसजीआरआर स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन, संस्था के अध्यक्ष शिवम् राणा ने छात्रों को किया जागरूक पढ़िए ये ख़ास रिपोर्ट

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

आरंभ एक पहल सोसाइटी (एन.जी.ओ) ने 26 नवंबर को गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर में संविधान दिवस पर “विधिक जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया।

आरंभ एक पहल सोसाइटी (एन.जी.ओ) ने गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पटेलनगर में स्कूल के बच्चो के साथ “संविधान दिवस” बड़े हर्षोल्लास से मनाया।

संस्था के सदस्यों ने बच्चो को संविधान दिवस मनाए जाने का कारण,इतिहास तथा शिक्षा का अधिकार व महत्व के बारे में बताया। इस एनजीओ से जुड़े अधिकतर लोग कानून के छात्र है जिन्होंने कहां की “संविधान केवल वकीलों व कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों का दस्तावेज नहीं है, यह जीवन का वाहन है, और इसकी भावना हमेशा युग की भावना है।”

संस्था के अध्यक्ष शिवम् राणा ने छात्रों को बताया कि 26 नवंबर 1949 को देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को विधिवत रूप से स्वीकार किया था, लेकिन इसे स्वीकार किए जाने के दो महीने बाद यानी 26 जनवरी 1950 को इस संविधान को लागू किया गया था। इसी कारण 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वक्ता- सलोनी कंसवाल ने कहा की हम सभी अपने मौलिक अधिकारों से तो वाक़िफ़ है किंतु हम लोगो को मौलिक कर्तव्यों की जानकारी नही है। हम लोगो को अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।

छात्रा मान्या ने बच्चो को “शिक्षा के अधिकार” से अवगत करवाया और बताया कि संविधान का अनुच्छेद 21 A और अनुच्छेद 45 हमें शिक्षा का अधिकार देता है।

इस दौरान संस्था द्वारा क्विज प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमे रिया ध्यानी ने बच्चो से संविधान से संबधित सामान्य प्रश्न पूछे।
और उत्तर देने वाले सभी छात्रों को संस्था के सदस्यों द्वारा प्रशंसा हेतु प्रमाण पत्र दिया गया। और इसी क्रम में सदस्यों द्वारा सभी को “भारत के संविधान की प्रस्तावना” की शपथ दिलाई गई। और स्कूल को संस्था के तरफ से स्मृति चिन्ह दिया गया है।

और संस्था के सभी स्वयं सेवकों ने बखूबी अपने ड्यूटी का निर्वहन किया, जिसमे उपस्थित चिराग सोनकर ,अमित चौहान ने मीडिया का जिम्मा उठाया और कार्यक्रम व उतर देने वाले बच्चो की फोटो लेकर उनको आगे बड़ने हेतु प्रेरित किया और अर्चना सिंह, निशा कौश्लिक ,अभिषेक धनाई ने बच्चो को विभिन्न प्रकार से जैसे शिक्षा व संविधान की जानकारी हेतु मोटिवेट किया और प्रमाण पत्र देने में भी मुख्य भूमिका निभाई।

इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल का विषेश सहयोग रहा। और उपस्थित सभी -अध्यक्ष शिवम्, सदस्य /स्वयंसेवक सलोनी,रिया,अमित,चिराग,अर्चना,अभिषेक, निशा और मान्या का भी पूर्ण सहयोग रहा।