उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नए सीएम का फैसला आज दोपहर बाद तीन बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद अब उत्तराखंड के नए सीएम को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नए सीएम का फैसला आज दोपहर बाद तीन बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की बैठक में तय होगा। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे। हालांकि माना जा रहा है कि वे दिल्ली से राष्ट्रीय नेताओ की ओर से तय नाम को लेकर ही आ रहे हैं।
इन नामों की है चर्चा
नए मुख्यमंत्री को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई। रात भर विधायकों के फोन घनघनाते रहे। जोड़तोड़ की जुगत चलती रही। इस वक्त त्रिवेंद्र और फिर तीरथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.धन सिंह रावत के अलावा कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक पुष्कर सिंह धामी व ऋतु खंडूड़ी भूषण के नाम मुख्य रूप से सामने आ रहे हैं। यह बात अलग है कि इनसे इतर भी कोई अन्य बाजी मार सकता है।
पिछली बार की तरह कहानी दोहराई तो
यदि पिछली बार की तरह बीजेपी ने कहानी दोहराई तो सीएम के लिए किसी सांसद का नाम भी तय किया जा सकता है। सांसदों में से किसी को जिम्मेदारी सौंपने पर यह सूरत बन सकती है कि वे बतौर मुख्यमंत्री छह माह का कार्यकाल पूरा करने से दो माह पहले विधानसभा को भंग कर चुनाव की सिफारिश कर दें। ऐसे में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट व अजय टम्टा के नामों पर केंद्रीय नेतृत्व विचार कर सकता है। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने स्पष्ट कर दिया कि सीएम प्रदेश के भाजपा विधायकों में से ही चुना जाएगा।