नेहरू कालोनी
चैकिंग के दौरान स्कूटी में अवैध अंग्रेजी व देसी शराब के कुल 144 पव्वे तस्करी करते हुए शराब तस्कर मय स्कूटी सहित गिरफ्तार।
*जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब, चरस, गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।*
जिसके अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर महोदय* व *क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय*के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें
1- शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- शराब तस्करों के विरुद्ध चेकिंग की गई ।
उक्त अभियान के अनुपालन में उ0नि0 दीपक सिंह पंवार चौकी प्रभारी जोगीवाला मय कर्म0 गण0 द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त अनूप पुत्र स्वर्गीय जय सिंह निवासी वन विहार कॉलोनी मेहुवाला थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 48 वर्ष को 144 पव्वे अवैध अंग्रेजी व देसी शराब मय स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया , जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर संबंधित के विरुद्ध 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्त
1- अनूप पुत्र स्वर्गीय जय सिंह निवासी वन विहार कॉलोनी मेहूवाला थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 48 वर्ष
बरामदगी विवरण
***i
1- 144 पव्वे अंग्रेजी व देसी अवैध शराब।
बरामदगी टीम का विवरण
1- उ0नि0 दीपक सिंह पंवार चौकी प्रभारी जोगीवाला थाना
नेहरू कॉलोनी
2- का075 सोबन व का01374 प्रवीण कुमार चौकी जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी