देहरादून (Report By-: Faizan khan)
पेट्रोल—डीजल की कीमतों में वृद्धि का असर अब अन्य आम उपभोक्ता वस्तुओं पर दिखाई देने लगा है। खासतौर पर सब्जियों के भाव पर इसका सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। हर सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही है जिसका असर अब हर परिवार की रसोई पर पड़ रहा है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही नींबू की मांग में इजाफा हो गया है. मांग बढ़नी शुरू हुई तो इसके दाम भी आसमान छूने लगे. कहीं 150 तो कहीं 200 रुपये किलो का दाम चल रहा है। इस साल नींबू का उत्पादन भी काफी कमजोर रहा है कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, गुजरात आदि नींबू उत्पादक राज्य हैं जहां से नींबू का विदेशों में भी निर्यात किया जाता है पर इस साल फसल कमजोर रहने के कारण दामों में बढ़ोतरी हो रही है ।
उत्तर गुजरात का मेहसाणा अपनी नींबू क्वालिटी की वजह से विश्व प्रसिद्ध है यहां का रसदार नींबू पतले छिलके और स्वाद की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है ।लोकल मंडियों में दुकानदार लोगों को 10 रुपये के एक या दो नींबू ही दे रहे हैं।अधिक मांग और आपूर्ति के बीच दबाव की वजह से नींबू के दाम दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं गर्मियों के सीजन में नींबू की मांग भी अधिक रहती है।उत्तराखंड में भी रु80 तो कही रू70 का 250 ग्राम के दाम पर मिल रहा है नींबू राजधानी में यही है नींबू के दामों के हाल ।गर्मियों में गन्ने के रस के व्यवसाई, लेमन सोडा, जलजीरा आदि वालों की भी पहली मांग नींबू होती है। कुछ राज्यों में तो नींबू ₹400 किलो तक पहुंच चुका है, वैसे तो नींबू मुख्य सब्जी ना होकर सेहत और स्वाद का साथी है और अगर आप नींबू का प्रयोग सलाद का स्वाद बढ़ाने के लिए करते हैं पर फिलहाल ₹70 का 250 ग्राम बिक रहा नींबू तो कही रु80 का 250 ग्राम मिल रहा है ।अभी और छलांग लगाएगा नींबू जिससे आम जन की जेब पर पड़ेगा असर।