कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तबादला मामले को लेकर सांसद नरेश बंसल ने कही ये बात

Dehradun Uttarakhand


श्रीनगर/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल अपने एक दिवसीय भ्रमण पर श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा द्वारा आयोजित प्रभुत्वगण सम्मलेन में हिसा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार विकास के लिए कार्य कर रही है. पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रही है, जिसके नतीजे के कारण UKSSSC पेपर लीक मामले में 40 से अधिक लोग जेल की हवा खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को घोटाले में बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में यही बोलती है कि सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य करती है लेकिन UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई की मांग कर रही है, जो बताता है कि कांग्रेस किस तरह दोहरा चरित्र रखती है. उन्होंने कहा कि एसटीएफ अच्छा कार्य कर रही है. ऐसे में जरूरत नहीं पड़ रही है कि सीबीआई जांच की जाए. सभी लोगों पर समान कार्रवाई की जाएगी. बंसल ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तबादला मामले में कहा कि मुख्य्मंत्री को लगा होगा कि मंत्री ने गलत निर्णय लिया है, तो उन्होंने अपने विशेष अधिकार से मंत्री के फैसले को बदला है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि ये एक सामान्य बात है. सरकार में इस तरह के निर्णय लिए जाते रहे हैं और आगे भी लिए जाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत भी मौजूद रहे.