सासंद नरेश बंसल ने पौड़ी में हुए बस हादसे पर जताया गहरा दुख

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में हुए बस हादसे पर दुख वयक्त किया है।सासंद बंसल ने कहा कि इस बस में करीब 45 से 50 लोगों सवार थे व मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में घटना की सूचना मिलते ही रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू में एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें लगी । सांसद नरेश बंसल ने कहा कि इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों के हताहत होने का दिल दहला देने वाला समाचार मिला जिसमे कई घायल हुए हैं। सभी के उचित उपचार हेतु प्रबंध किया गया है।सासंद बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वंय स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।
सासंद राज्य सभा उत्तराखंड नरेश बंसल ने प्रभु से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा सभी के परिवार जनों को संकट की इस घङी मे दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।साथ ही सासंद बंसल ने सभी हताहतो के परिवार जनो के लिए संवेदना वयक्त की है व घायलों के शीध्र स्वास्थय लाभ की कामना की है ।।