देहरादून, बिग न्यूज़ टुडे (राहुल कुमार): सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता और कांग्रेस नेत्री दीपिका सिंह राजावत आज पौड़ी के डोभ श्रीकोट गांव पहुंचीं. अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दीपिका सिंह राजावत ने अंकिता के परिजनों को उनका केस लड़ने का आश्वासन दिया. सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता दीपिका ने कहा कि परिवार ने हामी भरी तो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वे अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों की मदद करेंगी.


सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने कहा कि भले ही सबूतों से छेड़छाड़ हुई हो, लेकिन अब भी मजबूती से वे इस केस की पैरवी करेंगी. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता व कांग्रेस नेत्री दीपिका सिंह राजावत ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की

गणेश गोदियाल ने बताया कि परिवार की मदद वे मानवता के नाते कर रहे हैं. जिससे परिजनों को इस लड़ाई में इंसाफ मिल सके. अंकिता के परिजनों का कहना है कि उनकी मांग ये ही है कि पुलकित के पिता को भी रिमांड में लिया जाये. परिजनों को संदेह है कि पुलकित के पिता उनकी न्याय की लड़ाई को कमजोर करने के प्रयासों में जुटे हैं. परिजनों ने कहा वे न्याय की लड़ाई किस अधिवक्ता के माध्यम से लड़ेंगे इसका फैसला वे जल्द लेंगे.
