देहरादून
लंबे संघर्ष के बाद नैनिताल विधायक संजीव आर्य ने जनता से किया हुआ अपना एक और चुनावी वादा पूरा कर दिया। लगभग दो दशकों से लंबित पड़ी जैना-चंदकोट मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नैनिताल विधायक संजीव आर्य ने इस मोटर मार्ग निर्माण के का शुभारम्भ किया। वन मंत्रालय भारत सरकार से विधिवत स्वीकृति के बाद 1 करोड़ 75 लाख की लागत की जैना – चन्द्रकोट मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया। चन्द्रकोट के ग्रामीणों की वर्षो से मोटर मार्ग की मांग चली आ रही थी ।विधायक संजीव आर्य ने जैना-चंदकोट मार्ग का निर्माण बहुत महत्वपूर्ण बताया है। अपने 2017 के चुनावी घोषणापत्र या वादों में इस मार्ग के निर्माण को भी संजीव आर्य ने रखा था। अब ये मार्ग बनने की शुरुआत होने पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।