भोपाल (Big news today)
मंत्री कृषि व कृषक कल्याण सुबोध उनियाल ने आज भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट की। इस दौरान दोनों शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे के राज्य की प्रगति व ताजा हालात की जानकारी साझा की।
ज्ञातव्य है कि मंत्री, कृषि व कृषक कल्याण मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 7 अगस्त को आयोजित अन्नोत्सव में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने को 2 दिवसीय भोपाल के दौरे पर हैं। इस आयोजन का देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ हुआ। मंत्री सुबोध उनियाल ने इस वृहद आयोजन के लिए उत्तराखंड राज्य की ओर से शुभकामनाएं दीं।