Big news today
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीता है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 87.58 मीटर का है. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 साल बाद दूसरा गोल्ड मिला. बीजिंग ओलंपिक 2008 में पहली बार स्वर्ण पदक जीतने का कारनामा दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने किया था.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में शनिवार को बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीता. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसरल डाउलेट नियाजबेकोव को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हरा दिया.
पुनिया के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पूरा देश खुशियां मना रहा है. उनके परिवार से लेकर नेता तक, बजरंग को जीत की बधाई दे रहे हैं. बजरंग पुनिया का ओलंपिक मुकाबला शुरू होने से पहले ही उनके परिवार के लोग टीवी सेट के सामने मुकाबला देखने के लिए इकट्ठा हो गए थे और जैसे ही बजरंग को जीत मिली, पूरा परिवार खुश हो गया