आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रतिनिधियों ने मुलाकात की इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगे माननीय मंत्री जी के समक्ष रखी।

Uttarakhand


Big news today

आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य से उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रतिनिधियों ने मुलाकात की इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगे माननीय मंत्री जी के समक्ष रखी।

कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने माननीय मंत्री जी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने, कार्यकर्ताओं को 18 हज़ार रुपए प्रतिमाह दिए जाने, कार्यकर्ताओं को पदोन्नति का लाभ देने के लिए आयोग की बाध्यता को समाप्त करने, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कार्यकर्ती को समान कार्य के लिए समान मानदेय दिए जाने की मांग की। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय पर मानदेय तथा भवन किराया दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने माननीय मंत्री जी से नंदा गौरा योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बेटियों को भी लाभ दिए जाने का अनुरोध किया। माननीय मंत्री जी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष टिहरी राजमती नेगी, जिलाध्यक्ष देहरादून सुधा शर्मा, सुनीता भट्ट, मधु पुंडीर, आशा थापा, राखी गुप्ता, सारिका आदि उपस्थित रही।