Big news today
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 615 करोड़ रुपए उत्तराखंड के लिए देने पर आभार व्यक्त किया है। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के 7 वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखंड के लिए भी अभूतपूर्व काम हुए हैं। आल वेदर रोड और भारत माला रोड प्रोजेक्ट बड़े अहम प्रोजेक्ट हैं। कई योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कुछ योजनाएं अभी चल रही हैं।
सीएम ने कहा कि ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल मार्ग 125 किमी का महत्वपूर्ण है। केंद्र से मिले इस फंड को लेकर सीएम ने मीडिया से कहा कि 42 सड़को के लिए ये पैसा मिला है। उन्होंने उत्तराखंड की जनता की ओर से पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार जताया ।
सीएम ने कहा है कि देहरादून से लोग अब हवाई यात्रा के बजाय सड़क से जाना पसंद कर रहे हैं, दिल्ली जाना आसान हुआ है और देहरादून से हरिद्वार जाना अब 45 मिनट से 1 घण्टे का काम ही रह गया है। पहाड़ो में श्रीनगर और गैरसैण में जाना आसान हुआ है। हरिद्वार से नगीना होते हुए काशीपुर जाना आसान हुआ है, कुछ काम अभी जारी है। सीएम ने सड़कों के जाल पर बोलते हुए कहा कि रामपुर से रुद्रपुर भी सड़क मार्ग से जाना आसान हुआ है। सीएम पुष्कर धामी ने बताया कि इसके अलावा 32 हज़ार करोड़ रुपए की अन्य मंजूरी भी मिली है इसमें देहरादून- दिल्ली मार्ग में ग्रीन कोरिडोर भी बनेगा।
सीएम धामी ने कहा है कि देहरादून में जोगीवाला मार्ग- रिंग रोड पर काम तेज होगा। सड़कों के अलावा अन्य कुछ मुद्दों पर सीएम बोले, उन्होंने कहा कि रोजगार के अलावा स्वरोजगार अहम माध्यम है। इसका 65 हज़ार से 1 लाख पहुंचेगा आंकड़ा, इसके लिए बैंक एवं अन्य लोगों से अनुरोध किया गया है, कहा कि मंजूरी सिर्फ कागज पर न रह जाए और बैंक लोन आदि को लेकर कोई चूक न रहे।
देहरादून कोविड काल मे स्कूल खुलने के मामले में सीएम धामी ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य सबसे पहले ये मेरी प्राथमिकता है।