BIG NEWS TODAY : भाजपा नेता ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता ने धामी सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाने का काम किया है। केदारनाथ के नतीजे ने राज्य में जातिवाद और क्षेत्रवाद की राजनीति के खिलाफ बड़ा संदेश देने का काम किया है।
अशोक वर्मा ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ समेत पूरे राज्य को सवारने का काम किया है और सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी के इस मिशन को सफलता के साथ आगे बढ़ाया है, उससे पूरे उत्तराखंड की जनता भाजपा के साथ खड़ी है। केदारनाथ के नतीजे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड को विकास के पथ आगे बढ़ा रहे हैं।
उनकी नीतियों उनके मजबूत नेतृत्व को आगे बढ़ने का काम केदारनाथ की जनता ने किया है। सीएम धामी ने भू कानून को लेकर जिस तरह एक सख्त संदेश दिया है, उससे साफ हो गया है कि राज्य में आप भूमाफियाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। केदारनाथ चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव में भी भाजपा इसी तरह प्रचंड जीत दर्ज करेगी।