मीन राशि वालों को नए साल में पुराने कर्ज़ों से मुख्ति मिलेगी:अम्बिका

Uttarakhand


प्रसिद्ध टैरोकार्ड रीडर अम्बिका

ज्योतिष/आस्था

मीन राशि वालों को प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर ‘ अम्बिका ‘ बता रहीं हैं, कि कैसा रहेगा आपका साल 2021. ( ईमेल: ambika.9760reader@gmail.com ) (मोबाइल: 9760157885 )

मीन राशि

साल 2021 मिश्रित परिणामों के साथ आएगा। साल की शुरुआत शुभ रहेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी और कार्यक्षेत्र में लगातार मेहनत करने के बाद आमदनी बढ़ने के योग बनेंगे। लव लाइफ के लिए अच्छा समय हैं और लव मैरिज के योग बनेंगे। वैवाहिक जीवन में अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी। साल के मध्य में थोड़ी प्रतिकुलता का सामना करना पड़ सकता है। किसी रोग के कारण काफी धन खर्च हो सकता है लेकिन संतान की उन्नति से मन प्रसन्न भी रहेगा। जीवन में कई अवसरों की प्राप्ति होगी और विदेश में काम कर रहे जातकों को लाभ भी होगा। अगस्त-सितंबर में कई क्षेत्र में लाभ उठाने के अवसर प्राप्त होंगे और व्यापारियों के लिए भी यह समय शुभ रहेगा। अक्टूबर-नवंबर में पुराने दोस्तों से मुलाकात होगी और उनके साथ लंबी यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा। साल के अंतिम माह में धर्म-कर्म के कार्यों में खर्च करेंगे और जीवन में कई बदलाव आएंगे।

मीन राशि वाले निम्न उपाय करें

नए साल में कामयाबी पाने के लिए गुरुवार के दिन हल्दी और बेसन की मिठाई का दान अवश्य करें। ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होगी।