कुम्भ राशि वालों के लिए कम चुनौती होंगी इस साल:अम्बिका

Uttarakhand


प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर अम्बिका

ज्योतिष/आस्था

कुम्भ राशि वालों को प्रसिद्ध टैरो कार्ड रीडर ‘ अम्बिका ‘ बता रहीं हैं, कि कैसा रहेगा आपका साल 2021. ( ईमेल: ambika.9760reader@gmail.com ) (मोबाइल: 9760157885 )

कुंभ राशि

साल 2021 आपके लिए संभावनाओं वाला रहेगा। आपको पिछले साल की तुलना में कम चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य के लिए भी यह साल आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। साल की शुरुआत में आपको बीमारियों से परेशानी हो सकती है, वहीं कार्यक्षेत्र का भार आपके जीवन पर पड़ेगा। कई कार्य एकसाथ करने से आर्थिक स्थिति का संतुलन बिगड़ सकता है। साल के मध्य में आप हर चुनौतियों का सामना करेंगे और उनसे निजात भी पा लेंगे। आपकी कार्यक्षमता का विस्तार होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगस्त-सितंबर का माह कई मामलों में आपके लिए शुभ रहेगा और मित्रों का साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। अक्टूबर-नवंबर में किसी नए मेहमान का घर पर आगमन होगा, जिससे घर का माहौल खुशमय रहेगा। कार्यों को लेकर दूसरों पर निर्भरता खत्म होगी। दिसंबर में आपका भाग्य साथ देगा और आपकी उन्नति होगी।

कुंभ राशि वाले ये निम्न उपाय करें

नए साल में आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हों, इसके लिए आपको किसी शनिवार के दिन काली उड़द की दाल अवश्य दान करनी चाहिए और प्रत्येक शनिवार के दिन काल वस्त्र जरूर धारण करें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में आ रही सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी।