13 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी बने संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने जारी किए पदोन्नती आदेश

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today स्वास्थ्य विभाग के 13 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति मिली हैं। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की और से शनिवार को जारी आदेश में डॉ. अजीत मोहन जौहरी, डॉ. बासुकी नाथ पाठक, डॉ. अनुराग धनिक, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. योगेश चंद्र पुरोहित ,डॉ. सुधीर कुमार कुनयाल, डॉ. पंकज कुमार शर्मा , डॉ. सुबोध कुमार जोशी , डॉ. श्याम विजय, डॉ. राजेश कुमार सिंह ,डॉ. जितेंद्र भट्ट और डॉ. आनंद सिंह राणा को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति दी गई है।  

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार की ओर से शनिवार को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड पीएमएचएस संवर्ग के तहत वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी वेतन मैट्रिक्स -12 (पूर्व वेतन बैंड- तीन रुपये 15600-39100  ग्रेड वेतन 7600 ) के पद पर कार्यरत 13 चिकित्सा चिकित्सकों को नियमित चयन के बाद उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स 13 (पूर्व वेतन बैंड 4- रुपये  37400 – 67000 ग्रेड वेतन 8700) के पद पर पदोन्नति दी गई है। राज्यपाल ने इस पदोन्नति को स्वीकृति प्रदान की है।