मुरादाबाद में दिव्यांग, बुजुर्गों के लिए स्मार्ट लाइब्रेरी, महिलाओं के लिए बनेंगे पिंक टायलेट देखिए पूरी खबर

Uttarakhand


फ़ाइल फ़ोटो : कार्यालय मुरादाबाद विकास प्राधिकरण


मुरादाबाद Big News Today

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की 125 वीं बोर्ड बैठक में शहर के विकास के लिए कई अहम निर्णय लिए गए । शहर में पार्किंग और वेंडिंग जोन विकसित करने, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, सड़कों का निर्माण करने सहित कई कार्यों का अनुमोदन हुआ।

कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में नया मुरादाबाद सेक्टर चार में सालों पहले निर्मित हाउसिंग हब और वेयर हाउस कांपलेक्स को लीज पर देने का मुद्दा उठा। मंडलायुक्त ने कहा कि इसे हस्तशिल्प विकास के लिए लीज पर दिया जाना चाहिए था, लेकिन कॉमर्शियल या सर्किल रेट को लेकर मसला लटका था। मंडलायुक्त ने कहा कि जनहित में इसे हस्तशिल्प के लिए विकसित किया जाना है सर्किल रेट के हिसाब से किराया लिया जा सकता है। बाद में इसे ओडीओपी योजना के उप्र हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम लि. को 30 वर्षों की लीज पर देने पर चर्चा हुई। एकता विहार दक्षिणी योजना के अंतर्गत आश्रय भवनों को तोड़कर वहां भूखंड बनाकर उसे नीलामी के माध्यम से आवंटित करने का अनुमोदन किया गया।

बैठक में बोर्ड के नामित सदस्यों ने एमडीए द्वारा नीलाम किए जा रहे भवनों का रेट अधिक बताया लेकिन अधिकारियों ने इसे सही बताया और कहा कि इस रेट में भी लोग खरीद रहे हैं। मंडलायुक्त ने बताया कि एमडीए द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। वहां सड़कें बनेंगी। शहर में कई चकरोड बनाकर उनका सुंदरीकरण कराया जाएगा। प्राधिकरण किसी एक या दो सड़कों को चिह्नित कर उसे अपने हिसाब से नए लुक में तैयार कराएगा। मास्टर प्लान में आ रही जमीनों पर सभी तरह की गतिविधि रोकने, अवैध अतिक्रमण को चिह्नित कर वीसी की अनुमति से एक समान रुप से अतिक्रमण हटाने सहित कई निर्णय लिए गए। यह भी निर्णय हुए कि आउटसोर्सिंग कंप्यूटर आपरेटरों के मानदेय वृद्धि का निर्णय वीसी द्वारा लिया जाएगा। बाढ़ खंड के बंधे निर्माण के साइड में नाला बनाने और एसटीपी से जोड़ा जाएगा। बैठक में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एमडीए उपाध्यक्ष मधुसुदन हुल्गी, नगर आयुक्त संजय चौहान, विकास जैन, राजीव कालरा, राजू ,रामकिशोर चौहान ,नामित सदस्य आदि मौजूद रहे। संचालन एमडीए सचिव सर्वेश गुप्ता ने किया।
महिलाओं के लिए शहर में बनेंगे पिंक टायलेट
बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त ने मिशन शक्ति के अंतर्गत नगर निगम और एमडीए अधिकारियों को शहर में बाजार और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पिंक टायलेट बनाने को कहा। इसके लिए दोनों मिलकर जमीन चिह्नित करेंगे और उसमें सुविधा युक्त पिंक टॉयलेट बनाएंगे ताकि महिलाओं को परेशानी न हो।
इसमें पब्लिक का क्या दोष, कमी तो आपकी है
बोर्ड बैठक में एमडीए द्वारा कुछ औद्योगिक क्षेत्रों में नक्शे पास न करने का मसला उठा तो मंडलायुक्त ने एमडीए अधिकारियों से जवाब मांगा। बताया गया कि जहां एमडीए द्वारा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां पर नक्शे पास नहीं हो रहे। इसके लिए मंडलायुक्त ने एमडीए अधिकारियों से कहा कि इसके लिए तो एमडीए ही जिम्मेदार है पब्लिक का क्या दोष। उन्होंने शहर में रामपुर रोड, दिल्ली रोड, संभल रोड और कांठरोड पर नए क्षेत्र विकसित कर सुविधाएं पहुंचाएं उन्हें विकसित करें और नक्शे पास करें।

शहर में बनेंगी स्मार्ट लाइब्रेरी, रनिंग ट्रैक
बैठक में एमडीए अधिकारियों से शहर में कुछ स्थानों पर स्मार्ट लाइब्रेरी बनाने के लिए भी मंडलायुक्त ने कहा। उन्होंने कहा कि ऐसी लाइब्रेरी बनाई जाए जिसमें दिव्यांग, महिला और वरिष्ठ नागरिक आकर बैठ सकें। इसमें साहित्य के साथ ऑडियो-वीडियो सुविधा भी हो। युवाओं के दौड़ने के लिए रनिंग ट्रैक और कुछ जगहों पर विशेष महिला पार्क बनाने पर भी एमडीए और निगम अधिकारियों से कहा गया