देहरादून big news today
बदलते मौसम बढ़ती धूल मिट्टी और कोविड-19 के चलते लोगों को सास और अन्य छाती के रोग होने लगे है।ऐसे में डॉक्टर वैभव चाचरा, सीनियर कंसलटेंट छाती रोग विशेषज्ञ मैक्स हॉस्पिटल ने बताया कि ऐसे लोगों को जिन्हें छाती के संबंधित रोग हैं उनको होली पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए ।
बदलते मौसम बढ़ती धूल मिट्टी से क्या नुक़सान हो सकता है देखिए क्या बोले – डॉक्टर वैभव चाचरा, सीनियर कंसलटेंट छाती रोग विशेषज्ञ मैक्स हॉस्पिटल
डॉ – वैभव ने बताया कि अस्थमा अटैक और सीओपीडी अटैक से बचने के लिए डॉक्टर अनुरोध करते हैं कि बदलते मौसम के साथ साथ गर्म कपड़ों को पहने रखें। ठंडी व मिर्च मसाले वाली खाद्य पदार्थ से दूरी बनाए रखें ।रंगों से भी सावधानी बरतें। इनसे सांसों की दिक्कत बढ़ सकती है।