राष्ट्रीय मतदाता दिवस : ‘एक उंगली में कितना दम, वोट कर देखें हम’ गीत डीएम ने किया लांच

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ0 आर राजेश कुमार ने मतदाता जागरूकता हेतु बनाये गये गीत ‘‘एक उंगली में कितना दम, वोट करें देखें हम’’ लांच किया गया। इस दौरान प्रथम बार मतदाता बने युवक/युवतियों को फोटो पहचान पत्र वितरित करने के साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले नव युवक/युवतियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित युवक/युवतियों, कैम्पस एम्बेसडर एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।