
देहरादून Big News Today Team

जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय* की जनपद देहरादून में नियुक्ति पर LIC के पुनीत कुमार, वरिष्ठ मण्डलीय प्रबन्धक तथा LIC के अन्य पदाधिकारियों द्वारा शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया । LIC की 65 वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के क्रम में उनके द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु यातायात कर्मियों के प्रयोग हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को N-95 मास्क भेंट किये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा LIC के उपस्थित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार से सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून तथा वी.के. थपलियाल, मैनेजर सेल्स एलआईसी एवं ए.के.शर्मा, प्रबन्धक व्यवस्था, एलआईसी भी उपस्थित रहे ।

