देहरादून/नॉएडा
कहते हैं कि ये कलयुग चल रहा है सबको सिर्फ अपनी-अपनी ही फिक्र है। आजकल कई लोग तो अपने बच्चों के अलावा दूसरे के बच्चों को प्यार भरी नजर तक से देखना गवारा नहीं करते हैं। ऐसे में एक पुलिस अधिकारी की पत्नी ने इंसानियत और मानवता की एक मिसाल पेश की है, ममता का वो रूप दिखाया है जो सामान्य नहीं बल्कि असाधारण है, ऐसी मिसाल विरला ही मिलती है। एक पुलिस अधिकारी SHO की पत्नी ने पुलिस को झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची को ब्रेस्ट फीडिंग कराकर बच्ची की जान बचाई है। ये वाक्या सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क एरिया में एक नवजात कपड़े में लिपटी हुई मिली थी. ठंड की वजह से बच्ची की हालत बेहद खराब थी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को थाने ले आई. इसके बाद बच्ची को रोते देख एसएचओ की पत्नी ने उसे फीड कराकर बच्ची की जान बचाई. बच्ची को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत ठीक है।

ये मामला एक मिसाल है इंसानियत और मानवता की, ममता और संवेदनाओं की। ताकि समाज में अनाथ और लावारिस बच्चों के प्रति हमदर्दी औऱ सहयोग करने की भावना बढ़े।