पीएमओ से आयी टीम ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा, पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति पर की खुशी जाहिर

Dehradun Uttarakhand


रुद्रप्रयाग/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: बदरीनाथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर समीक्षा की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्माणदायी संस्थाओं को अक्टूबर माह तक कार्यों को पूरा करने को कहा. साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सड़क, विद्युत, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

बदरीनाथ केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे की अगुवाई में उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित समेत अन्य अधिकारी केदारनाथ दौरे पर पहुंचे. भास्कर खुल्बे ने कहा केदारपुरी का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है. उन्होंने जिला प्रशासन समेत निर्माणदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने खुल्बे और मंगेश घिल्डियाल को बदरीनाथ धाम में संचालित कार्यों की प्रगति के संबध में विस्तार से जानकारी दी.

वहीं, इसके अलावा भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल बदरीनाथ भी पहुंचे. बदरीनाथ में मंगेश घिल्डियाल ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बीआरओ बाइपास सड़क, वन वे लूप रोड, शेष नेत्र और बदरीश झील, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा और अस्पताल विस्तारीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने भगवान बदरीनाथ की पूजा और दर्शन भी किए. भास्कर खुल्बे ने पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति पर खुशी जाहिर की और स्थानीय प्रशासन की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा जिस तरह से विपरीत और कठिन परिस्थितियों में भी इस चुनौती पूर्ण कार्य को आगे बढ़ाया गया है, वह प्रशंसनीय है. जिस तत्परता से बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं. निश्चित ही अगले साल तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. जिसके बाद तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.