Election 2022: भाजपा हिन्दू, मुसलमान, पाकिस्तान के नाम पर जनता को बांटने का काम कर रहीः देसाई  

Dehradun Haridwar Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा जैसे जनता के मुद्दों पर लड़ा जाना चाहिए। 2014 में महंगाई, रोजगार व भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सत्ता में आयी भाजपा इन मुद्दों पर बात करने के बजाय हिन्दू, मुसलमान, पाकिस्तान के नाम पर जनता को बांटने का काम कर रही है।
चुनाव प्रचार के सिलसिले में हरिद्वार आए लालजी देसाई ने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार पूरी तरह नाकाम रही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जहां आम लोगों की आय घट गयी वहीं सरकार के करीबी कुछ उद्योगपतियों की संपत्ति बढ़ी है। नाकामी के चलते उत्तराखण्ड में मुख्यमंत्री बदले गए। जनता से किए गए किसी भी वादे को पूरा करने में उत्तराखण्ड की डबल इंजन सरकार नाकाम रही है। प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस सेवादल के उत्तराखण्ड प्रभारी डा.अमरजीत सिंह, राष्ट्रीय सचिव रामविलास रावत, राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह रोड़, कांग्रेस सेवादल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी रेखा कश्यप, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, अनिल खुराना आदि मौजूद रहे।