“भगवान श्रीराम की लीला का मंचन हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा, इससे भलाई के रास्ते पर चलने की मिलती है प्रेरणा”: कुंवर जपिन्द्र सिंह

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

भाजपा नेता एवं समाज सेवक कुंवर जपिंदर सिंह ने कहा है कि रामलीला मनोरंजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति है, रामलीला हमारी भारतीय संस्कृति है, इसे जीवित रखने का हम सबका दायित्व बनता है।

फोटो: कलाकारों को पुरुस्कार वितरित करते हुए कुंवर जपिन्द्र सिंह

आदर्श रामलीला कमेटी पिछले 54 वर्षो से निरन्तर चलती आ रही है ।जिसमें हर साल रामलीला कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । सोमवार को श्रीरामलीला मंचन के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे भाजपा नेता कुंवर जापिंदर ने भाग लिया।

फ़ोटो: रामलीला का मंचन करते हुए कलाकार

कुंवर जापिंदर सिंह ने सभी कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सन्तराम शर्मा जी , कोठारी जी व सभी सदस्यो व क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए स्नेह व सम्मान के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

फोटो: सम्बोधन करते हुए कुंवर जपिन्द्र सिंह

कुंवर जपिन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम की लीला का मंचन बुराई पर अच्छाई की जीत की प्रेरणा देता है और भलाई के रास्ते पर चलने और मर्यादाओं का सम्मान करने की सीख भी मिलती है। इसीलिए ये युगों युगों से भारतीय संस्कृति में रची-बसी हुई है।