देहरादून ( By: Shabnoor )
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड प्रेम बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड में वर्ष 2022 के चुनावों में सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हिअ और तैयारी कर रही है। इसीके चलते उत्तराखंड को लेकर आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी खासे एक्टिव हैं। अब उत्तराखंड को लेकर एक और बड़ा काम दिल्ली विधानसभा भवन में होने जा रहा है।
दिल्ली की विधानसभा में प्रसिद्ध पर्यावरणविद पद्मविभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र का अनावरण किया जाएगा। स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के पुत्र पत्रकार राजीव बहुगुणा को दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने पत्र लिखकर निमंत्रण दिया है कि सीएम केजरीवाल के कंसेंट से 14 जुलाई को विधान सभा की स्मृति गैलरी में स्वर्गीय बहुगुणा के चित्र का अनावरण किया जायेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि पर्यवरणविद्द बहुगुणा ना सिर्फ उत्तराखंड बल्कि विश्वभर में पर्यावरण के लिए अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं। उनका चित्र दिल्ली विधानसभा में लगना भी गौरव की बात है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि कहीं ये आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड की राजनीति में जनाधार बनाने की कोशिशों के चलते तो लिया गया फैसला नहीं है?