अरविंद केजरीवाल ने प्रेसवार्ता में उत्तराखंड की जनता के लिए की ये बड़ी घोषणाएं। जानकर आश्चर्य भी हो सकता है लोगों को.

Uttarakhand


देहरादून ( By: FAIZAN KHAN )

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली को लेकर 4बड़ी घोषणाएं की हैं। साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण दावे भी किये हैं

  1. 300 यूनिट बिजली फ्री होगी
  2. पुराने खराब बिल सभी माफ किये जायेंगे
  3. कोई पावर कट नहीं होगा, 24 घंटे बिजली दी जाएगी
  4. उत्तराखंड के किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी

केजरीवाल ने कहा है इसमें कुल कारोब 1200 करोड़ का खर्च होगा, हमने सारी गणित और प्लानिंग कर ली है, राज्य का 50हज़ार करोड़ का बजट है इसमें से 1200 करोड़ आसानी से निकल जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा है कि हमारा वादा है हमारी सरकार कोई माया टैक्स नहीं लगाएगी। साथ ही ये भी कहा है अबतक राज्य को 2 पार्टियां उत्तराखंड को लूट रहीं हैं। अब राज्य की जनता विकास और अच्छी स्वास्थ्य, बिजली और शिक्षा की सुविधा चाहती है।