दुःखद हादसा: कार खाई में गिरी 2लोगों की मौत, नॉएडा से बीरोंखाल जा रहे थे कार सवार

Uttarakhand


पौड़ी जनपद

पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में एक दुःखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक कोटद्वार- पोखड़ा बैजरो मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 10 बजे की है। बीरोंखाल के अंतर्गत कोलादरिया के पास एक कार खाई में गिरने की पुलिस को सूचना मिली थ, पुलिस को मौके पर पहुंचकर पता चला कि कार में तीन लोग सवार थे। वे कार लेकर नोएडा से कोटद्वार होते हुए बीरोंखाल जा रहे थे। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। कार चालक रोहित, निवासी नोएडा सेक्टर 56 की मौके पर ही मौत हो गई।