कोरोना के कारण माता-पिता को खो चुके बच्चों को सरकार ने दिया आसरा और सहारा, कैबिनेट ने ‘वात्सल्य योजना’ को दी मंजूरी। देखिये कैबिनेट के फैसले, सबसे पहले।

Uttarakhand


देहरादून ( Faizan Khan )

तीरथ रावत कैबिनेट की बैठक में 14 फैसले लिए गए हैं। वात्सल्य योजना को कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी मिल गई है। इस योजना में कोविड से अनाथ हुए बच्चों को 21 साल की आयु तक 3हज़ार रुपये महीना सरकार देगी। ऐसे अनाथ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य इलाज की व्यवस्था भी सरकार करेगी। साथ ही उनकी पैतृक संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा भी प्रशासन द्वारा संभालने की व्यवस्था की जा रही है। यानि कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकार का आसरा मिलेगा।

इसके अलावा कोविड काल से प्रभावित होटल व्यवसाइयों को 29करोड़ का राहत पैकेज को मंजूरी भी कैबिनेट ने दी है। इसके लिये अलग स्तर और श्रेणी बनाई गईं हैं। नियमोँ के आधार में होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसाइयों को राहत पैकेज की सुविधा दी जाएगी।

कैबिनेट के फैसलों की शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना काल के हालात को लेकर सरकार गंभीरता से फैसले ले रही है। कैबिनेट ने फैसला लेते हुए UP निर्माण निगम को थोड़ी सी सरकार ने राहत दी है। यूपी निर्माण निगम द्वारा जो सरकारी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य किये जा रहे थे उनमें से जो निर्माण कार्य अधूरे हैं सिर्फ उनको ही यूपी निर्माण निगम पूरा करेगा। सरकार पहले ही यूपी निर्माण निगम को नया काम देने पर रोक लगा चुकी है।