भाजपा के सेवा पखवाड़े कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने जा रही है. ऐसे में भाजपा के सेवा पखवाड़े कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मनाए जाने पर कहा कि भाजपा पखवाड़ा मनाये या फिर पकौड़ा बनवाएं, ठीक ही है लेकिन उसमें जनता की सेवा करने की भावना होनी चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किसी राजा या फिर शासक की व्याख्या है कि वो अमीरों से टैक्स वसूलकर गरीबों की सेवा करते हैं और गलत लोगों को दंडित करते हैं, तो फिर ये प्रोत्साहित करने वाली बात है. लेकिन शराब कांड में जब एक अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगते हैं तो उस अधिकारी का सरकार तबादला कर देती है, उस अधिकारी को सजा देने की बजाय उस अधिकारी का केवल ट्रांसफर कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक से एक घोटाले सामने आ रहे हैं और बेरोजगार युवक युवतियां सड़कों पर उतर कर न्याय की गुहार लगा रही है. ऐसे में भाजपा का पखवाड़ा मनाना शर्मनाक है.