देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: आज कैंट विधानसभा कार्यकर्ताओ ने स्वर्गीय विधायक हरबंस कपूर को याद करते हुए दून अस्पताल, प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किये गए ।


इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्वर्गीय हरबंस कपूर सबके प्रेरणास्रोत थे उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से घनिष्ट सम्बन्ध थे और लगातार 8 बार विजय रहना कोई आसान बात नही उनका नाम सबकी जुबान में रहता था वो एक आज़ाद शत्रु रहे ।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, कमली भट्ट, सुमन सिंह,मंजीत गुजराल, अनिता मल्होत्रा, बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल ,संतोष कोठियाल, शेखर नौतियाल,समिधा गुरुंग श्रीमती महेंद्र कौर कुकरेजा महिला मोर्चा अध्यक्ष मनजीत गुजराल श्रीमती कविता चौहान आदि महिलाएं उपस्थित रही.
