ख़ास ख़बर-: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं का विस्तार, 27 मार्च से यहाँ सफ़र करने वालों के लिए इंडिगो की हवाई सेवा होगी शुरू जानिए

Uttarakhand


देहरादून बिग न्यूज़ टुडे

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है। अब यहां से 27 मार्च से पंतनगर के लिए इंडिगो की हवाई सेवा शुरू हो रही है। इससे पहले भी यहां से एलाइंस एयर पंतनगर के लिए हवाई सेवा दे रहा है।

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा मीडिया रिपोर्ट में बताया कि 27 मार्च से दिल्ली से पंतनगर होकर देहरादून आने वाली और देहरादून से पंतनगर होकर दिल्ली जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं शुरू हो रही हैं।

यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगी और 1:50 बजे विमान पंतनगर पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान पंतनगर से दोपहर 2:10 पर देहरादून के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 3:00 बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डा पर पहुंचेगा। इसके बाद यह जौलीग्रांट से 3:20 बजे पंतनगर के लिए उड़ान भरेगा और शाम 4:05 बजे पंतनगर पहुंच जाएगा।