देहरादून ( Big News Today)
शासन में तैनात अपर सचिव गृह आईपीएस रिदिम अग्रवाल के आईजी रैंक में प्रमोशन के बाद उन्हे विशेष सचिव गृह विभाग के पद पर तैनाती दे दी गई है।

2005 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर रिदिम अग्रवाल का बीते दिनों डीपीसी के बाद प्रमोशन कर उन्हे डीआईजी से् आईजी रैंक में प्रोन्नत किया गया था। आज शासन से जारी आदेशो में उन्हे तैनाती के नये आदेश जारी किये गये है। उनके पास एसीईओ व गृह विभाग का काम काज पूर्व की तरह ही यथावत रहेगा।