Shri guru ram rai Shri mahant indresh hospital

श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के ईएनटी सर्जनों ने सर्जरी की अंतर्राष्ट्रीय माॅर्डन तकनीक सीखी, ऑपरेशन का लाइव प्रसारण

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून। Big News Today श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नाक कान गला रोग विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। Shri Mahant Indresh Hospital ई.एन.टी. एडिटस-2023 विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वर्कशॉप में विश्व प्रसिद्ध endoscopy एंडोस्कोपिक सर्जन प्रोफेसर डेनियल मार्केन्यू व अन्य एशिया के टॉप ईएनटी सर्जन विकास अग्रवाल व अन्य विख्यात ई.एन.टी. सर्जनों ने ENT Modern Technology अंतरराष्ट्रीय माॅर्डन तकनीक पर आधारित माॅर्डन तकनीकों से सर्जरी की।

मेडिकल शोधार्थियों व डाॅक्टरों को उन तकनीकों से रूबरू करवाया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से इन सर्जरियों का सजीव प्रसारण किया। यू-ट्यूब व अन्य इंटरनेट माध्यमों से भी सर्जरी के लाइव टेलीकास्ट में देश विदेश में देखा गया। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की नाक कान गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. तृप्ति ममगाईं ने दी।

शनिवार को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशॉप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान, विशिष्ट अतिथि डाॅ एस.सी.के. जोशी, श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ. आर.के.वर्मा, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अजय पंडित व श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की नाक कान गला रोग विभाग की प्रमुख डाॅ. तृप्ति ममगाईं ने संयुक्त रूप से किया।

विश्व प्रसिद्ध ई.एन.टी. सर्जन प्रो. डेनिल मारक्योनि, प्रो. एवं विभागाध्यक्ष, ईएनटी, मोडिना विश्वविद्यालय, इटली व एशिया के प्रसिद्ध ई.एन.टी.सर्जन डाॅ विकास अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय तकनीकों पर आधारित एंडोस्कोपिक ईएनटी सर्जरी की। शनिवार को 4 सर्जरियां की गई, रविवार के लिए भी 4 सर्जरियां प्रस्तावित हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय वर्कशाप में अन्तर्राष्ट्रीय तकनीकों का इस्तेमाल कर एंडोस्कोपिक टाई पैनोप्लास्टी, नेविगेशन गाइडेड एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी, को-एबलेशन एडिनोपो टाॅन्सिलैक्टाॅमी सर्जरी की गई। डॉ. एस.के. जोशी ने लाइव सर्जरी के दौरान मॉडर्न ईएनटी तकनीकों के मेडिकल व आधुनिक पक्ष को विस्तारपूर्वक समझाया।

डाॅ. तृप्ति ममगाईं ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विश्व स्तरीय ईएनटी ऑपरेशन तकनीकों को मेडिकल शोधार्थियों व मेडिकल डाॅक्टरों से रूबरू करवाना है। मेडिकल साइंस में बहुत तेजी के साथ विस्तार और नई तकनीकें जुड़ रही हैं। ऐसी वर्कशाप शैक्षणिक प्रसार, नए इंस्ट्रूमेंटल इक्यूमेंटस व अत्याधुनिक तकनीकों को जानने समझने अवसर प्रदान करती है।

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के उप प्राचार्य डाॅ. पुनीत ओहरी, उप प्राचार्य डाॅ ललित वाष्र्णेय, उप प्राचार्य डाॅ उत्कर्ष शर्मा, डाॅ. सौरभ वाष्र्णेय, डाॅ डीएम काला, डाॅ अरविंद वर्मा, डाॅ शरद हरनोट सहित श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व श्री गुरु राम राय राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, डाॅक्टर, मेडिकल छात्र-छात्राएं व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।