Blood donation by ex cm trivendra singh rawat with the help of kukreja institute of hotel management dehradun and subharti medical hospital

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लगातार चौथा रक्तदान शिविर लगाकर जुटाया 100 यूनिट ब्लड

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डेंगू Dengue के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत किए गए आह्वान पर कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में शनिवार को चौथा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में इंस्टिट्यूट के बच्चों ने रक्तदान किया। blood donation रक्तदान शिविर में 100 से ज्यादा ब्लड यूनिट को एकत्रित किया गया।  शिविर में रायपुर mla umesh sharma विधायक श्री उमेश शर्मा (काऊ) , मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा भी शामिल हुए।

Blood donation by ex cm trivendra singh rawat with the help of kukreja institute of hotel management dehradun and subharti medical hospital

 पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत trivendra singh rawat ने इस मौके पर कहा कि जैसे-जैसे शिविर की संख्या बड़ रही है रक्त यूनिट भी खासी मात्रा में बड़ रही है। इंस्टिट्यूट के बच्चों में रक्तदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। उन्होंने कहा  कि हमारा प्रयास है की हमारे ब्लड बेंकों में रक्त और प्लेटलेट्स का बिल्कुल भी अभाव न हो।

Blood donation by ex cm trivendra singh rawat with the help of kukreja institute of hotel management dehradun and subharti medical hospital

ब तक हुए 04 शिविरों में 500 से अधिक ब्लड यूनिट का एकत्रीकरण दर्शाता है कि हमारा समाज जरूरतमंदों की मदद के लिए निरंतर आगे आ रहा है।

Blood donation by ex cm trivendra singh rawat with the help of kukreja institute of hotel management dehradun and subharti medical hospital

रक्तदान शिविर में कुलपति कुकरेजा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट kukreja institute of hotel management हिमांशु कुकरेजा, subharti hospital सुभारती हॉस्पिटल के सहायक कुलसचिव विकेंद्र सिंह कठैत के साथ उनकी टीम डॉक्टर स्वाति, राजेश मेकुरी, अमन के अलावा सत्येंद्र नेगी, उमेश्वर रावत, राजेश रावत और इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Blood donation by ex cm trivendra singh rawat with the help of kukreja institute of hotel management dehradun and subharti medical hospital

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी आयोजक और रक्तदाताओं का आभार जताया।