श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे चाहर और सूर्यकुमार

Sports


नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है. श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बुरी खबर सामने आई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर हो गया है. टीम इंडिया के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका है. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के मैच 24 फरवरी, 26 फरवरी और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया श्रीलंका का भी टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है. दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। 29 वर्षीय चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी करते समय चोट लग गई थी, जबकि सूर्यकुमार के हाथ में हल्का फ्रैक्चर हो गया है। दोनों अब बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे।