देहरादून
कोविड अस्पताल ना होने के बावजूद कोरोना के मरीज़ों को भर्ती करने और उचित इलाज ना देने के बावजूद मनमर्ज़ी फीस वसूलने की शिकायत पर केशव हॉस्पिटल पर प्रशासन की टीम ने छापा मारा है। अस्पताल के सारे दस्तावेज़ सील करके प्रशासन आगे की कार्यवाही कर रहा है। कोविड इलाज के नाम पर जनता की मजबूरी का भी अब फायदा अस्पताल उठाने लगे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस, जिलाप्रशासन और हेल्थ विभाग की सयुक्त टीम ने GMS रोड स्थित केशव अस्पताल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को अस्पताल में 12 कोविड के पेशेंट मिले जबकि अस्पताल के पास कोविड मरीजों के ईलाज की कोई भी परमिशन नही है। कोरोना के मरीजों के इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं भी अस्पताल में नहीं हैं।
केशव अस्पताल की निर्धारित दरों से अधिक पैसा भी मरीजों से इलाज के नाम पर लेने की शिकायतें मिल रहीं थीं। मौके पर पहुची टीम ने अस्पताल से सभी दस्तावेज़ को सील किया है और सयुक्त रिपोर्ट तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए हेल्थ विभाग को भेज दिया हैं। इस अस्पताल में कई कोविड मरीज़ों का इलाज किया जा रहा था लेकिन बताया जा रहा है कि यहां कोई चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर है ही नहीं जोकि लँक्स में संक्रमण जैसे मामलों को प्रॉपर तरीके से हैंडल कर सके।