बारिश का कहर यहाँ पर सड़क का एक पूरा हिस्सा टूटा देखिए वीडियो में

Uttarakhand


Big News Today Report

टिहरी : चंबा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के टूटने से फकोट के पास हुआ बंद।
देर रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण चम्बा-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास बंद हो गया है जिससे वाहनों की आवाजाही में रोक लग गई है। सड़क दोनों ओर से टूट चुकी है जिससे दोनो ओर से आवा-जावी का सम्पर्क टूट चुका है अभी सड़क की मरम्मत होने में काफी वक्त लग सकता है।

आपको बता दें प्रदेश में पिछले 4 दिन से लगातार बारिश हो रही है और अभी आने वाले 4 दिन तक और बारिश होने की संभावना है इसके चलते बड़ी संख्या में कई जगहों पर आपदा के निशान दिखाई दे रहे हैं कई सड़क बह गई है इसके अलावा भूस्खलन की वजह से भी सड़कें बंद हो चुकी हैं जिला प्रशासन सड़कों को खुलवाने मैं जुटा हुआ है