स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों पर की बड़ी कार्रवाई आम लोगो की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ देहरादून मनोज उप्रेती ने की कार्रवाई।

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों पर की बड़ी कार्रवाई।

कोविड 19 के ईलाज के दौरान मरीजों से सरकारी जिओ से अधिक वसूली पर हुई कार्रवाई।
आम लोगो की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ देहरादून ने की कार्रवाई।

290 मरीजों के 1 करोड़ 50 लाख के लगभग वापिस हुई पैसे।
निजी अस्पतालों द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूली की सीएमओ देहरादून को अभी भी मिल रही है शिकायतें।

देहरादून के सभी निजी अस्पतालों द्वारा वर्ती गयी है अनियमितताएं।

सीएमओ की कार्रवाई से कई अस्पताल बन्द कर हुए फरार।
कई अस्पतालों द्वारा शुल्क वापसी में कई गयी अनाकानी पर दी गयी नोटिस।
जबकि एक अस्पताल के खिलाफ की गई एफआईआर।
जाँच अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव दत्त ने दी जानकारी।