बड़ी खबर- कांग्रेस ने मनायी हार की होली

Uttarakhand


देहरादून big news today

प्रदेश में नयी सरकार बनने और कांग्रेस की हार के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रायपुर विधानसभा में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में पहुंचे । जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। हरीश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ फूलों की होली भी खेली । इस दौरान हरदा अपने चिर परिचित अंदाज में दिखे उन्होंने लोगों के बीच बैठकर ढोलक बजायी और गाना भी गाया । ये ढोलक बजाने का अन्दाज़ और चेहरे पर होली की ख़ुशी ये साफ़ ज़ाहिर करती है कि इतना जो मुस्कुरा रहे हो आख़िर क्या ग़म है जो छुपा रहे हो । इसका अंदाज़ा हाल ही चुनावों में मिली हार से आप लगा सकते है कि अंदर से हार के ग़म से अभी बाहर नही आए है हरदा इसी के साथ हरीश रावत ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी।

इस अवसर पर हरीश रावत ने कहा कि होली का मतलब जीवन से नकारात्मकता को ख़त्म कर देना और सकारात्मकता को अपनाना है इस मौक़े पर लोगों ने लोगों से कोरोना के एहतियात और रंगों से बचाव करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की।