महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरि चंद्र सेमवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास सचिव हरि चंद्र सेमवाल की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में विभिन्न विभागों के 25 राज्य स्तरीय अधिकारियों ने बैठक में आपसी समन्वय से महिला व बाल विकास सुनिश्चित करने पर मंथन हुआ।


हरि चंद्र सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड के विकास की नींव मजबूत करने के लिए सर्वाधिक संवेदनशील लाभार्थी वर्ग- बच्चों व महिलाओं- को योजनाओं का शत प्रशितश लाभ पहुचाने के लिए सभी विभागों हाथ से हाथ मिलाकर कार्य करना होगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड में संचालित मिशन वात्सल्य, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी 2.0, मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी देते हुए समस्त बिभागों के समन्वय के बिंदुओं को चिन्हित किया गया। सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु महिलाओं व बच्चों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है।


महिला सुरक्षा हेतु गृह विभाग उत्तराखंड की पहल- गौरा शक्ति – के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए समस्त विभागों की महिला कार्मिकों के पंजीकरण करवाने व “आंतरिक शिकायत समितियों” का गठन करवाये जाने पर भी बैठक में जोर दिया गया।