देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को बेहद ही दुःखद करार देते हुए ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। डॉ. रावत ने कहा है कि जब ऐसे लोगों को कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण मिलता है तो अपराधियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। एक बयान जारी करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा है कि सरकार को ऐसे अपराधियों के खिलाफ जांच निष्पक्ष तरीके से करते हुए ऐसी नजीर पेश करनी चाहिए कि ऐसी मानसिकता के लोग घिनौना अपराध करने से पहले सौ बार सोचे।
एक प्रेसनोट में हरक सिंह रावत ने कहा कि हमें उत्तराखंड राज्य हमारी मातृ शक्ति के बलिदान से मिला है पहाड़ की महिला स्वभाव स्वाभिमानी होती है उनके साथ ऐसी घिनौनी हरकत किसी भी तरह से पहाड़ के लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि रिसोर्ट संचालन को लेकर नियम बने हैं उनका पालन सख्ती से होना चाहिए।