उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर आम जन मानस से की ये ख़ास अपील

Uttarakhand


देहरादून ( Big News Today)

कई देशों में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने से सभी चिंता में आ गये है। कोरोना का नया वैरियंट काफ़ी ख़तरनाक बताया जा रहा है। इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर एडवाइज़री की जारी। जिसको लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आम जनमानस से की ये ख़ास अपील।

आम जनमानस को मास्क पहनने वह कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन किए जाने के लिए प्रेरित किया जाना है।

राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए वर्तमान मे कोविड-19 जांच की कोई बाध्यता नहीं है हालांकि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केंद्र में संपर्क किया जाना आवश्यक है।

यदि किसी भी व्यक्ति को लक्षण होते हैं तो वह अपनी कोविड-19 जांच करवाएं।

यदि किसी व्यक्ति को कोविड-19 की प्रिकॉशनरी डोज नहीं लगी है तो वह शीघ्र अति शीघ्र यह डोज प्राप्त करें।

लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों से बचने तथा सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जाए।