सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एस. नज़ीर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बनाए गए, नोट बंदी को सही ठहराया था जस्टिस नजीर की कोर्ट ने

Dehradun Delhi Uttarakhand


नई दिल्ली (साभार)

जस्टिस अब्दुल एस नज़ीर को आंध्र प्रदेश का जज नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति अब्दुल एस.नजीर को राज्यपाल बनाने के आदेश कर दिए हैं। आपको बता दें कि जस्टिस एस. नजीर पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए हैं। जस्टिस अब्दुल एस. नजीर के अभी हाल के कुछ निर्णय चर्चित रहे हैं। रिटायरमेंट से कुछ समय पहले नोटबन्दी के केस में जस्टिस नजीर की अध्यक्षता वाली संविधान की खंडपीठ ने नोटबंदी को सही ठहराने का फ़ैसला किया था। यानी जस्टिस एस. नजीर की अदालत ने देश मे हुई नोटबन्दी को सही ठहराया था। इसके अलावा मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के स्वतंत्र भाषण अधिकार पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया था।

उससे पहले विश्वविख्यात अयोध्या मामले का फ़ैसला करने वाली जजों की बेंच में भी जस्टिस अब्दुल एस. नज़ीर भी शामिल थे. आज राष्ट्रपति ने उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है.

#justis_abdul_s_nazir #justicenazir #governor