देहरादून Big News Today
देहरादून प्रचार के लिए कल सचिन पायलट पहुंचेंगे और 2 फरवरी को प्रियंका गांधी शपथपत्र जारी करेंगी। पत्रकारों से बात करते हुए हुए प्रो0 गोरव वल्लभ ने यह बताया कि कल राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट मंहगाई के उपर एक स्वेत पत्र का विमोचन करेंगे। उसके पष्चात एक पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा। सचिन पायलट कल देहरादून शहर में ‘‘डोर टू डोर’’ कैम्पन में भी हिस्सा लेंगे।
मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने पत्रकारों यह बताया कि ‘‘उत्तराखण्डी स्वाभीमान प्रतिज्ञा पत्र’’ शपथ पत्र प्रियका गांधी 2 फरवरी को देहरादून में रिलिज करेंगी। उस कार्यक्रम का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में डिजीटल रैली के माध्यम से कोरोना प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए लाइव प्रसारण किया जाएगा।